ईटानगर, 30 जुलाई अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को राज्य के बागवानी क्षेत्र के परिवर्तनकारी विकास की सराहना की और कई प्रमुख उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी जिनसे राज्य देश में कीवी, कीनू और बड़ी इलायची के शीर्ष उत्पादकों में शामिल हो गया है।
उन्होंने कृषि के लिए राज्य की लंबी अवधि की योजना "बागवानी नीति 2025–35" के रूप में पेश की।
खांडू ने राज्य की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "दाम्बुक की पहाड़ियों से लेकर जीरो के बागानों तक हमारे किसान यह साबित कर रहे हैं कि जब दूरदर्शिता और कड़ी मेहनत का मेल हो तो कुछ भी संभव हो सकता है।"
मुख्यमंत्री ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश भारत में कीवी का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य बन गया है, जहां उत्पादन 7,000 मीट्रिक टन से अधिक है तथा यह देश का पहला राज्य है जिसे इस फल के लिए जैविक प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि कीनू का 84,000 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है और राज्य ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। राज्य 4,467 मीट्रिक टन की उपज के साथ बड़ी इलायची उत्पादन में भी पूर्वोत्तर क्षेत्र में अग्रणी है।
निर्यात में एक बड़ी सफलता के रूप में दाम्बुक में उगाए गए कीनू अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहुंच गए हैं तथा अब इनकी खेप संयुक्त अरब अमीरात को भेजी जा रही है।
खांडू ने कहा कि ये उपलब्धियां न केवल बेहतर उत्पादन को दर्शाती हैं, बल्कि आत्मविश्वास और अवसर से प्रेरित ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बदलाव को भी दर्शाती हैं।
उन्होंने कहा, "हमने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वे हमारे किसानों की भावना और हमारी भूमि की क्षमता को दर्शाती हैं।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY