Noida: नोएडा में युवती की गला रेत कर हत्या के मामले का आरोपी गिरफ्तार

थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की गला रेत कर हुई हत्या के मामले के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नोएडा, 22 अक्टूबर : थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की गला रेत कर हुई हत्या के मामले के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र की पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्टे विला सोसाइटी में बुधवार की रात को पिंकी नामक युवती की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवती की हत्या के आरोपी चमन चौहान उर्फ अर्जुन को बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार किया था.

उन्होंने बताया कि पुलिस कत्ल में इस्तेमाल हथियार को बरामद करने के लिए आरोपी को लेकर जा रही थी, तभी वह दरोगा की पिस्तौल छीनकर गोलियां चलाते हुए भागने लगा. अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चमन पर गोली चलाई जो उसके पैर में लगी है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: इंडियन आर्मी का लगातार 12वें दिन भी जारी है ऑपरेशन, आतंकियों को चुन-चुनकर खत्म कर रही भारतीय सेना

उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने लूट के गहने, स्कूटी, मोबाइल फोन आदि बृहस्पतिवार को ही बरामद कर लिए थे. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी युवती से शादी करना चाहता था.

Share Now

\