Prostitution Case: पुलिस हिरासत से फरार देह व्यापार का आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
(Photo Credits Pixabay)

ठाणे, 20 मार्च : देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद नवी मुंबई पुलिस की हिरासत से फरार 38 वर्षीय व्यक्ति को पश्चिम बंगाल में उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपड़े ने बताया कि आरोपी की पहचान साहिल उर्फ शैन शिराजुल मंडल के रूप में हुई है जिसे 14 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित नेरुल पुलिस थाने के लॉकअप में रखा गया था.

मंडल 15 मार्च की सुबह लगभग साढ़े छह बजे पुलिस हिरासत से फरार हो गया. पुलिस जांच दल ने विभिन्न सुरागों, खुफिया और तकनीकी जानकारी पर काम किया जिससे पता चला कि आरोपी पश्चिम बंगाल भाग गया है. इसके बाद पुलिस पश्चिम बंगाल पहुंची और आरोपी को उत्तर दिनाजपुर जिले के उसके पैतृक गांव पिटारी से पकड़ा गया. यह भी पढ़ें : परिसीमन के विषय पर नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर लोकसभा पहुंचे द्रमुक सदस्य, कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को 18 मार्च को गिरफ्तार कर नवी मुंबई लाया गया. इसके बाद, आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 21 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.