देश की खबरें | नोएडा में भाई के हत्या का आरोपी गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा (उप्र), 26 जुलाई नोएडा के बिसरख गांव में रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके भाई को रविवार को गिरफ्तार किया।

सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार सिंह ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के बिसरख गांव में रहने वाला भीष्म 14 जुलाई से लापता था। उसका शव 16 जुलाई को गांव के पास मिला था।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर और गोरखपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा, नाव-खाद्यान्न और पशुओं का चारा पहुंचाने का दिया आदेश.

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि मृतक की गला दबाकर और गले पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या की गई है।

सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाह रहे थे, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि भीष्म की हत्या में उसके परिवार के लोगों का हाथ है।

यह भी पढ़े | हिमाचल प्रदेश में आज 21 नए COVID-19 पॉजिटिव मामले दर्ज, 12 संक्रमितों की हुई मौत : 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार सुबह मृतक के भाई दीपक को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पुलिस को बताया कि भीष्म अविवाहित था और शराब पीने का आदी था। शराब पीकर वह परिजन के साथ कई बार अभद्र व्यवहार करता था।

सिंह ने बताया कि दीपक के अनुसार, घटना वाले दिन भी भीष्म शराब पीकर घर आया था और उसने घर की महिलाओं से अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया था।

उन्होंने बताया कि दीपक ने जब इस बात का विरोध किया तो भीष्म ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच दीपक ने उसका गला दबा दिया और जब वह बेहोश हो गया तो घर में रखी छुरी से उसके गले पर हमला किया।

उन्होंने बताया कि दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी भी बरामद कर ली गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)