जरुरी जानकारी | पीएमजीकेएवाई के पांचवें चरण के तहत अब तक लगभग 20 लाख टन मुफ्त खाद्यान्न वितरित

नयी दिल्ली, 12 जनवरी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के पांचवें चरण के तहत पात्र लाभार्थियों को अब तक लगभग 20 लाख टन खाद्यान्न मुफ्त में वितरित किया जा चुका है।

केंद्र ने मार्च 2020 में कोरोनो वायरस महामारी के दौरान लोगों की कठिनाइयों को कम करने के अपने प्रयास के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के दायरे में आने वाले 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न प्रदान करने की योजना शुरू की थी।

प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम अतिरिक्त खाद्यान्न एनएफएसए के तहत प्रदान किए गए सामान्य कोटे के अलावा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों को अनाज 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाता है।

इस योजना को कई बार बढ़ाया जा चुका है और अब यह मार्च 2022 तक वैध है।

पांचवां चरण दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक है। खाद्य मंत्रालय ने चार महीने की वितरण अवधि के लिए सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को 163 लाख टन खाद्यान्न आवंटित किया था।

बुधवार को एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘चूंकि केवल दूसरे महीने का वितरण हाल ही में शुरू हुआ है, राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार लाभार्थियों को अब तक लगभग 19.76 लाख टन खाद्यान्न का वितरण किया गया है।’’

चूंकि पांचवें चरण के तहत मुफ्त खाद्यान्न का वितरण मौजूदा समय में चल रहा है, इसलिए मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह अनुमान है कि मौजूदा चरण का वितरण प्रदर्शन भी उसी तरह उच्च स्तर का रहेगा जैसा कि पहले के चरणों में हासिल किया गया था।’’

बयान में कहा गया है कि खाद्य विभाग सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रतिदिन के आधार पर खाद्यान्न उठाने और वितरण की लगातार निगरानी कर रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)