देश की खबरें | पाकिस्तान को गोपनीय सूचना देने के आरोप में सेना का जवान गिरफ्तार

अंबाला, 14 अक्टूबर हरियाणा पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय सूचना देने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर बुधवार को रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कुमार अंबाला जिले के नारायणगढ़ क्षेत्र के कोडवा खुर्द गांव का निवासी है और सेना की अभियांत्रिकी रेजीमेंट में हवालदार के पद पर कार्यरत है। कुमार इस समय मध्यप्रदेश के भोपाल में तैनात है।

पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि कुमार कुछ दिन पहले छुट्टी पर गांव आया था। उन्होंने बताया कि कुमार के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ गोपनीय सूचनाएं और तस्वीरें साझा कर रहा है।

उन्होंने बताया कि कुमार के दो मोबाइल फोन को जब्त किया गया है जिससे वह सूचनाएं साझा करता था। अख्तर ने बताया कि पुलिस मोबाइल फोन की विस्तृत जांच करेगी।

उन्होंने बताया कि कुमार वर्ष 2012 में सेना में भर्ती हुआ था और वर्ष 2018 से ही जासूसी में संलिप्त है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुमार ने स्वीकार किया कि उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के साथ कुछ सूचनाएं साझा की हैं।

उन्होंने बताया कि कुमार के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुमार को बृहस्पतिवार शाम को अदालत के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)