देश की खबरें | पंजाब में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा के दो गुर्गे गिरफ्तार

चंडीगढ़, 15 जुलाई पंजाब में अंतरराज्यीय हथियार तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है और कनाडा में रह रहे आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों के पास से छह पिस्तौल बरामद की गई हैं।

यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,''पंजाब पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर एक अभियान चलाकर अंतरराज्यीय हथियार तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ किया और विदेश में रह रहे आतंकवादी लखबीर उर्फ ​​लांडा के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के पास से छह अत्याधुनिक पिस्तौल, मैगजीन और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है।’’

उन्होंने बताया कि अमृतसर में राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है ताकि गिरोह के अन्य लोगों के साथ संबंधों का पता लगाकर शेष आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। साथ ही मध्य प्रदेश से संचालित अवैध तरीके से हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह को ध्वस्त किया जा सके।

उन्होंने कहा कि संगठित अपराध और अवैध तौर पर हथियार तस्करी के गिरोह में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)