न्यूयॉर्क, 26 दिसंबर ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी जब यहां विश्व रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे तो उन्हें 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाला पहला भारतीय बनने की अपनी संभावनाओं को बरकरार रखने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा।
एरिगेसी 2024 से क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में अमेरिका के फैबियानो कारूआना से पीछे हैं। उन्हें यहां शुरू होने वाली विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप जीतने के लिए मुश्किल बाधाओं को पार करना होगा।
पिछली बार किसी भारतीय ने यहां 2019 में खिताब जीता था जब कोनेरू हम्पी ने जीत हासिल की थी। वहीं 2017 में विश्वनाथन आनंद ने खिताब जीता था।
दुनिया के शीर्ष रेटिंग वाले खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन रैपिड और ब्लिट्ज दोनों में शीर्ष वरीय के रूप में शतरंज के इस तेज संस्करण में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगे और निश्चित रूप से किसी के लिए भी सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी होंगे।
एरिगेसी के लिए कार्लसन के साथ कारुआना और अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को पछाड़ना आसान नहीं होगा क्योंकि तीनों खिलाड़ी शतरंज के इस तेज प्रारूप में माहिर हैं।
प्रतिभागियों की सूची में शतरंज की दुनिया के लगभग सभी दिग्गज शामिल हैं और सिर्फ एकमात्र बड़ा नाम डी गुकेश नहीं है जिन्होंने कुछ हफ्तों पहले सिंगापुर में चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद नाम वापस ले लिया था।
भारत की ओर से आर प्रज्ञानानंदा से भी उम्मीद की जा सकती है। वह आराम कर चुके हैं और इस टूर्नामेंट के साथ साल का अंत अच्छी तरह करना चाहेंगे।
एरिगेसी और प्रज्ञानानंदा के अलावा रौनक साधवानी और अरविंद चिदंबरम ओपन वर्ग में चुनौती पेश करने वाले दो अन्य भारतीय हैं।
महिलाओं के वर्ग में हम्पी एक बार फिर भारतीयों में प्रबल दावेदार के तौर पर शुरुआत करेंगी। आर वैशाली और दिव्या देशमुख दो उभरती स्टार हैं जो पिछले एक साल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
बल्कि वैशाली ने 2023 में महिलाओं के कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई करके शतरंज की दुनिया को चौंका दिया था।
रैपिड चैंपियनशिप ओपन वर्ग में स्विस और ब्लिट्ज के 13 दौर में आयोजित होंगे जबकि महिला वर्ग में 11 दौर हैं।
भारतीय प्रतिभागी:
ओपन: अर्जुन एरिगेसी, आर प्रज्ञानानंदा, रौनक साधवानी, संदीपन चंदा, अरविंद चिदंबरम, हर्षा भरतकोटी, प्रणव वी, भरत सुब्रमण्यम, दीप्तायन घोष और कार्तिक वेंकटरमन।
महिला:
कोनेरू हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली, दिव्या देशमुख, वैशाली रमेशबाबू, वंतिका अग्रवाल, साहिथी वार्शिनी एम, पद्मिनी राउत और प्रियंका नुटाक्की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)