शंघाई, 16 मई पिछले महीने अंताल्या में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला क्वालीफाइंग स्कोर बनाने वाली भारत की अनुभवी कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम उस सफलता को दोहरा नहीं सकी और विश्व कप दूसरे चरण में छठे स्थान पर खिसक गई ।
विश्व कप के दूसरे चरण में रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 713 का स्कोर करने के बाद ज्योति 693 स्कोर ही कर सकी और शीर्ष पांच में जगह नहीं बना पाई ।
अंताल्या में पहले चरण से बाहर रही कोरियाई टीम ने पुरूष और महिला दोनों वर्गों में शीर्ष वरीयता पाई । अनुभवी ओ यूहियुन और 2017 विश्व चैम्पियन सोंग युन शीर्ष दो स्थान पर रहे ।
ज्योति को पहले दौर में बाय मिला था ।
अदिति स्वामी 689 के स्कोर के साथ 12वें और अवनीत कौर 687 स्कोर करके 16वें स्थान पर रही । टीम वर्ग में भारत को तीसरी वरीयता मिली है ।
पुरूष वर्ग में अंताल्या में ज्योति के साथ मिश्रित टीम का स्वर्ण पदक जीतने वाले ओजस देवताले 17वें स्थान पर रहे । रिषभ यादव 25वें, प्रथमेश जावकर 33वें स्थान पर रहे । भारतीय टीम कोरिया, डेनमार्क, तुर्की और मैक्सिको के बाद पांचवें स्थान पर रही ।
ज्योति और ओजस मिश्रित टीम वर्ग में फिर उतरेंगे जिन्हें छठी वरीयता मिली है यानी फाइनल से पहले उनका सामना कोरिया से नहीं होगा । उन्हें पहले दौर में बांग्लादेशी टीम से खेलना है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)