नयी दिल्ली, 26 दिसंबर अान्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये करीब 45 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार में कदम रखा।
कंपनी एचडीपीई और पीपी बैग, जिंक सल्फेट उर्वरक और कृषि जरूरतों के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व मिश्रण बनाती है।
कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 44.80 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। कंपनी के शेयरों को एनएसई इमर्ज मंच पर सूचीबद्ध किया जाएगा। निर्गम का आकार 3,20,00,000 इक्विटी शेयरों का है, जिसका मूल्य दायरा 13-14 रुपये प्रति शेयर है।
आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल संयंत्र और मशीनरी की खरीद और कार्यशील पूंजी की आवश्यकता पर किया जाएगा।
इसके अलावा, कोष का इस्तेमाल एक अनुषंगी कंपनी यारा ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में एक नई परियोजना स्थापित करने के लिए भी किया जाएगा।
यह निर्गम 30 दिसंबर, 2024 को बंद होगा।
अान्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स के प्रबंध निदेशक यशपाल सिंह यादव ने कहा, ‘‘इस आईपीओ के माध्यम से जुटाई गई राशि का उपयोग रणनीतिक रूप से हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने, उन्नत संयंत्र और मशीनरी हासिल करने और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)