मथुरा में 1 अन्य व्यक्ति पाया गया कोरोना वायरस से संक्रमित, मरीजों की संख्या पहुंची 40
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: Pixabay)

मथुरा, 9 मई: मथुरा (Mathura) जनपद में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्र मनोहर पुरा में संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति का 20 वर्षीय बेटा भी शुक्रवार शाम को संक्रमित पाया गया. युवक पिछले आठ दिन से वृन्दावन के पृथक-वास केंद्र में था.

जिले में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस स्थिति को संभालने के लिए संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच के लिए लोगों के नमूने एकत्र किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: COVID-19: तुर्की में 1,35,569 और ईरान में 1,04,691 मामले आए सामनें, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अमेरिका की हालत गंभीर

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि वृदान्वन के पृथक-वास केंद्र से संक्रमित युवक को कोविड-19 अस्पताल में पृथक-वास में रखा गया है. उसने बताया कि जिले में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)