पुडुचेरी, 22 जुलाई केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 54 केसाल एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया जबकि संक्रमण के 124 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 2,300 पहुंच गई।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि मंगलवार को दम तोड़ने वाला मरीज कुछ अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था।
यह भी पढ़े | Vikas Dubey Encounter: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एक हफ्ते में गठित हो जांच आयोग, 2 महीने में मांगी रिपोर्ट.
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 628 नमूनों की जांच के बाद 124 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई जो कि 19.7 फीसदी है।
राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 1.3 फीसदी है।
यह भी पढ़े | जब राज्यसभा में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का हुआ आमना-सामना, देखें तस्वीरे.
राज्य में अब तक सामने आए संक्रमण के कुल 2300 मामलों में से फिलहाल 900 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 1,369 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 31 लोगों की मौत हो चुकी है।
फिलहाल पुडुचेरी में 800 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि कराईकल में 53, यनम में 46 और माहे में एक मरीज है।
बुधवार को सामने आए 124 से नए मामलों में से 97 पुडुचेरी, आठ कराईकल और एक माहे में पाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)