जब राज्यसभा में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया का हुआ आमना-सामना, देखें तस्वीरे
ज्योतिरादित्य सिंधियाऔर दिग्विजय सिंह (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राज्यसभा के लिए चुने गए सांसदों ने आज सदस्य के रूप में शपथ ले रहे हैं. बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) सहित कई सदस्यों ने शपथ ली है. नए सदस्यों को राज्यसभा के सभापति और देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के चेंबर में शपथ दिलाई गई. इस दौरान एक तस्वीर अचानक चर्चा का विषय तब बन गई. जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह का आमना-सामना हुआ.

बता दें कि सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब दिग्विजय सिंह उनके धुर विरोधी माने जाते थे.लेकिन आज सिंधिया बीजेपी में हैं. इसलिए जब दोनों का आमना-सामना हुआ तो सबकी निगाहें टिक गई. दोनों ही नेताओं ने एक दुसरे को नमस्ते करते हुए बधाई दी. यह भी पढ़े- Rajya Sabha Election 2020: राज्यसभा के लिए चुने गए ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह-एचडी देवगौड़ा सहित 61 सदस्य आज 11 बजे लेंगे शपथ

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण शपथ समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा गया. नए सदस्यों में पहली बार सदस्यता लेने वालों में प्रियंका चतुर्वेदी, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हो गई थीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो इस साल की शुरुआत में भाजपा में शामिल हुए और कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल का समावेश है.