देश की खबरें | ओडिशा में बीजद के एक और विधायक कोविड-19 से संक्रमित
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 21 अगस्त ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के एक और विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमित विधायकों की संख्या नौ हो गई है।

भद्रक से बीजद के विधायक संजीव मलिक ने शुक्रवार को बताया कि वे कोविड-19 से संक्रमित हैं।

यह भी पढ़े | NEET 2020, JEE Won’t be Postponed: नीट और जेईई एग्जाम नहीं होंगी स्‍थगित, तय समय पर होगी परीक्षा, रिपोर्ट.

मलिक ने ट्विटर पर लिखा ‘‘ मैंने कोविड-19 की जांच कराई और संक्रमण की पुष्टि हुई। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे मैं कोविड-19 की जांच कराने और दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध करता हूं।’’

इससे पहले, ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री सुशांत सिंह, भुवनेश्वर (मध्य) के विधायक अनंत नारायण जेना, खंडपाड़ा के विधायक एसआर पटनायक, पोलासरा के विधायक श्रीकांत साहू, रेमुना के विधायक सुधांशु शेखर परीडा, नीलगिरि के विधायक सुकांत कुमार नायक और सालेपुर के विधायक प्रशांत बेहरा वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

यह भी पढ़े | DK Shivakumar: कर्नाटक कांग्रेस प्रेजिडेंट डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को लिखा पत्र, फोन टेपिंग की शिकायत की.

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि बरगढ़ के भाजपा सांसद सुरेश पुजारी भी कोविड​​-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

ओडिशा में शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 72,718 और मृतकों की संख्या 390 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)