देश की खबरें | कर्नाटक में भाजपा नेता की हत्या मामले में एक और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2022 में कर्नाटक में भाजपा नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में वांछित एक व्यक्ति को शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि कोडाजे मोहम्मद शेरिफ को बहरीन से यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया। उसके खिलाफ ‘लुकआउट’ नोटिसर जारी किया गया था।

इसमें कहा गया है कि शेरिफ प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सदस्य है।

दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक के बेलारे गांव में 26 जुलाई, 2022 को पीएफआई सदस्यों द्वारा भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य नेट्टारू की हत्या कर दी गई थी।

बयान में कहा गया है कि एनआईए ने चार अगस्त, 2022 को जांच का जिम्मा संभाला था और अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन भगोड़ों सहित 23 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है।

एनआईए की जांच में पता चला है कि हत्या का उद्देश्य समाज में आतंक, सांप्रदायिक नफरत और अशांति फैलाना था।

बयान में कहा गया है कि पूरी साजिश का खुलासा करने और फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)