खेल की खबरें | विलियमसन का एक और अर्धशतक, पर तीसरे दिन इंग्लैंड का दबदबा

विलियमसन ने पहली पारी के 93 रन के बाद दूसरी पारी में 61 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम ने दिन में इंग्लैंड की पहली पारी की 151 रन की बढ़त को खत्म कर किया लेकिन विलियमसन इससे पहले आउट होने वाले पांच बल्लेबाजों में से एक रहे।

स्टंप तक न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 155 रन था जिससे टीम की बढ़त महज चार रन की थी और अब सिर्फ गेंदबाजों को बल्लेबाजी करनी है। डेरिल मिचेल 31 रन और नाथन स्मिथ एक रन बनाकर खेल रहे थे।

इंग्लैंड के लिए ब्राइडन कार्स ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उनके मैच में सात विकेट हो गये हैं।

इंग्लैंड ने शनिवार को सुबह ‘बैजबॉल’ सिद्धांत के अनुसार बल्लेबाजी करते हुए दबदबा बनाया और न्यूजीलैंड की 348 रन की पहली पारी का स्कोर पार करते हुए 499 रन बनाकर अच्छी बढ़त हासिल की।

हैरी ब्रुक ने 132 रन से खेलते हुए 171 रन बनाये और बेन स्टोक्स के साथ 159 रन की भागीदारी निभाई। स्टोक्स ने रात के 37 रन के स्कोर को 80 रन तक पहुंचाया।

गुस एटकिंसन ने 26 गेंद में 48 और कार्स ने 24 गेंद में तीन गगनदायी छक्कों से 33 रन बनाये।

इंग्लैंड ने 33 ओवरों में 180 रन जोड़े। ब्रुक ने अपना सातवां शतक जड़ा और टेस्ट में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। स्टोक्स ने 105 गेंद में अपना 35वां अर्धशतक जड़ा और फिर अगले 30 रन 41 गेंद में बनाये।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (01) और डेवोन कोनवे (08) के विकेट जल्द गंवा दिये जबकि तब बोर्ड पर 23 रन टंगे थे। रचिन रविंद्र (24) भी पहली पारी की तरह खराब शॉट खेलकर आउट हो गये।

लेकिन विलियमसन ने धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए उदाहरण पेश किया।

रविंद्र को कार्स की शॉर्ट गेंद ने पवेलियन भेजा। विलियमसन जब 26 रन पर पहुंचे तो उन्होंने टेस्ट में 9,000 रन पूरे किये। फिर उन्होंने 74 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया तब स्कोर तीन विकेट पर 117 रन था।

क्रिस वोक्स ने विलियमसन की पारी समाप्त की और न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 133 रन था। विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल भी अगली गेंद पर आउट हो गये। इससे टीम इंग्लैंड से अब भी 18 रन से पिछड़ रही थी।

मिचेल और फिलिप्स ने 45वें ओवर में इंग्लैंड की बढ़त खत्म की। फिलिप्स स्टंप से पहले ही आउट हो गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)