
कोच्चि, 20 जनवरी केरल पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर सोमवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया।
बांग्लादेश के जेस्सोर के निवासी हुसैन बेलोर (29) को अंगमाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख वैभव सक्सेना के नेतृत्व में एक दल ने हुसैन को कोच्चि में उसके निवास से पकड़ा एवं उसके पास से अपनी अवधि पूरा कर चुका पासपोर्ट बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक तीन महीने पहले हुसैन कोलकाता से यहां पहुंचा था।
उसकी गिरफ्तारी 28 वर्षीय एक बांग्लादेशी महिला को पकड़े जाने के बाद हुई है। तस्लीमा बेगम नामक इस बांग्लादेशी महिला को पिछले सप्ताह हिरासत में लिया गया था। उसे पेरुंबवूर की बंगाली कॉलानी से उसके प्रेमी के साथ हिरासत में लिया गया था। उसका प्रेमी बिहार का रहने वाला है।
पुलिस का कहना है कि दोनों कथित रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर भारत पहुंचे तथा विभिन्न स्थानों से होते हुए बेंगलुरु पहुंचे एवं वहां से केरल आये। मं चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" title="BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर" /> BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर