देश की खबरें | गुजरात में पुलिसकर्मियों के वेतन वृद्धि के लिए 550 करोड़ रुपये के वार्षिक पैकेज को मंजूरी

अहमदाबाद, 14 अगस्त गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के पुलिसकर्मियों के वेतन वृद्धि मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार को वेतन वृद्धि के लिए 550 करोड़ रुपये के वार्षिक कोष को मंजूरी दी।

पटेल ने एक ट्वीट में कहा, ''पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा किए गए विभिन्न अभ्यावेदनों और मांगों पर विचार करने के बाद इस उद्देश्य के लिए एक समिति का गठन किया गया था।''

पटेल की अध्यक्षता में कई मौकों पर समिति की बैठक हुई।

उन्होंने ट्विटर पोस्ट में कहा, ''इन बैठकों और समिति की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए 550 करोड़ रुपये के वार्षिक कोष को मंजूरी दी गई है।''

उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल, 2022 को राज्य के गृह विभाग को एक रिपोर्ट सौंपी गई और उसके बाद इस उद्देश्य के लिए 550 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा, वेतन में वृद्धि के साथ ही, लोक रक्षक दल (एलआरडी) के कर्मियों, पुलिस सिपाहियों, पुलिस हेड कांस्टेबल और सहायक उप-निरीक्षकों (एएसआई) का वार्षिक वेतन बढ़कर क्रमशः 3.47 लाख रुपये, 4.16 लाख रुपये, 4.95 लाख रुपये और 5.84 लाख रुपये हो गया जबकि, मौजूदा वेतन क्रमश : 2.51 लाख रुपये, 3.63 लाख रुपये, 4.36 लाख रुपये और 5.19 लाख रुपये है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे के दौरान यह मुद्दा उठाए जाने के कुछ दिनों बाद यह फैसला आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)