कोरोना वायरस के चलते आंध्र प्रदेश में 10वीं कक्षापरीक्षाएं रद्द, सभी छात्रों को अगली कक्षा में किया जाएगा प्रमोट

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्रप्रदेश की सरकार ने कोविड-19 के हालात को देखते हुए शनिवार को आंध्रप्रदेश एसएससी (कक्षा दस) की परीक्षाओं को रद्द करने और छात्रों को प्रोन्नत करने का निर्णय किया।

परीक्षा देते छात्रों की प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- All India Radio News/ Facebook)

अमरावती: आंध्र प्रदेश की सरकार ने कोविड-19 के हालात को देखते हुए शनिवार को आंध्रप्रदेश एसएससी (कक्षा दस) की परीक्षाओं को रद्द करने और छात्रों को प्रोन्नत करने का निर्णय किया. राज्य के शिक्षा मंत्री ए. सुरेश ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार होने के कारण सरकार ने छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह निर्णय किया. दस जुलाई से होने वाली परीक्षाएं पहले मार्च में होने वाली थीं लेकिन पहले स्थानीय निकाय चुनावों और फिर कोविड-19 के कारण लॉकडाउन को देखते हुए स्थगित कर दी गई थीं.

लॉकडाउन के कारण पाबंदियों में धीरे-धीरे ढील दिए जाने के बाद सरकार ने घोषणा की थी कि परीक्षाएं दस जुलाई से होंगी और विषयों की संख्या 11 से कम कर छह कर दी गई थीं. यह भी पढ़े | कोरोना के केरल में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 127 मरीज पाए गए: 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘हमने इसी मुताबिक व्यवस्था करनी शुरू कर दी थी लेकिन स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने सुझाव दिया कि हम परीक्षाएं रद्द कर दें और सभी छात्रों को प्रोन्नत कर दें. उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट (11वीं ओर 12वीं) के छात्रों की ‘एडवांस्ड सप्लीमेंटरी’ और ‘इंप्रूवमेंट’ परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\