देश की खबरें | आंध्र प्रदेश सरकार अमरावती निर्माण पर अपव्यय कर रही है: जगन मोहन रेड्डी

अमरावती, 22 मई वाईएसआरसीपी के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश की एन चंद्रबाबू नायडू सरकार पर ग्रीनफील्ड राजधानी अमरावती पर अत्यधिक धनराशि खर्च करने और इसे ‘दुधारु गाय’ में बदलने का आरोप लगाया।

ताडेपल्ली में अपने आवास पर प्रेसवार्ता में विपक्षी नेता रेड्डी ने आरोप लगाया कि नायडू अमरावती में निर्माण के लिए लगभग 9,000 रुपये प्रति वर्ग फुट खर्च कर रहे हैं। उन्होंने सरकार पर चुटकी लेते हुए पूछा कि क्या आगामी राजधानी में इमारतों के निर्माण के लिए सोने और चांदी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

रेड्डी ने कहा कि लेकिन अन्य सरकारी भवनों के लिए नायडू बमुश्किल 2,500 रुपये प्रति वर्ग फुट की दर की पेशकश कर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि नायडू निहित स्वार्थ के लिए अमरावती को ‘दुधारु गाय’ के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अमरावती में मौजूदा ‘अस्थायी’ विधानसभा और सचिवालय में छह लाख वर्ग फुट जगह उपलब्ध है, लेकिन नायडू 53.57 लाख वर्ग फुट जगह में नयी विधानसभा, सचिवालय और अन्य इमारतें बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

रेड्डी ने 53.57 लाख वर्ग फुट जगह की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि चूंकि सचिवालय में काम करने वाले 12,000 कर्मचारियों की संख्या में भारी वृद्धि तो होगी नहीं होगी ऐसे में छह लाख वर्ग फुट ही उनकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)