आंध्र प्रदेश: कोरोना वायरस के 80 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,177 हुई
जमात

अमरावती, 27 अप्रैल आंध्र प्रदेश के राजभवन में कोरोना वायरस संक्रमण के चार मामले सामने आए हैं। वहीं कुर्नूल जिले में एक सांसद के परिवार में छह लोगों के संक्रमित होने का पता चला है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 80 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को 1,177 पर पहुंच गई।

सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में संक्रमितों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई केवल संक्रमितों की संख्या ही बताई गई है लेकिन एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन के चार कर्मचारी भी संक्रमित हैं।

वहीं एक स्थानीय समाचार पत्र ने एक सांसद को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि उनके परिवार के छह सदस्य संक्रमित हैं जिनमें उनके 83 साल के पिता भी शामिल हैं।

कृष्णा जिले में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए हैं वहीं गुंटूर में 23 और कुर्नूल में 13 नए मामले सामने आए हैं।

संक्रमण से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। चित्तूर और पश्चिमी गोदवारी जिले के अस्पतालों से चार मरीजों को छुट्टी दे गई है। राज्य में संक्रमण से मुक्त होकर 235 लोग अब तक घर जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)