इटली की एक महिला ने मोदी का अपमान किया, अब एक इटालिया उनकी मां का अपमान कर रहे: अनुराग ठाकुर
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि पहले एक ‘‘इटली की महिला’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘‘अपमान’’ करती थीं, अब ‘‘एक इटालिया उनकी (मोदी) मां का अपमान कर रहे हैं.’’
नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर : भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि पहले एक ‘‘इटली की महिला’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘‘अपमान’’ करती थीं, अब ‘‘एक इटालिया उनकी (मोदी) मां का अपमान कर रहे हैं.’’
हालांकि, ठाकुर ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन गुजरात में चुनावी रैलियों के दौरान स्पष्ट तौर पर उनके निशाने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया थे. सोनिया गांधी का जन्म इटली में हुआ था. यह भी पढ़ें : बीजेपी ने सत्ता विरोधी वोट बांटने, हिंदू कार्ड खेलने के लिए गोपाल इटालिया पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने चुनावी राज्य गुजरात के सुरेंद्रनगर और वाधवा में तीन जनसभाओं को संबोधित किया और इस दौरान कांग्रेस और ‘आप’ पर तीखे हमले किए. उन्होंने दावा किया कि गुजरात ने पहले भी इस ‘‘अपमान’’ को स्वीकार नहीं किया था, वह इसे अब भी स्वीकार नहीं करेगा. ठाकुर ने कहा कि गुजरात इसका करारा जवाब देगा.