Amrita Fadnavis Bribery FIR: पुलिस ने अंशिका जयसिंघानी की आवाज, हस्तलेख के नमूने लिए

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और रिश्वत देने के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी अंशिका जयसिंघानी की आवाज और हस्तलेख के नमूने फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए लिए हैं.

Amrita Fadnavis (Photo Credits Instagram)

मुंबई, 23 मार्च : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने और रिश्वत देने के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी अंशिका जयसिंघानी की आवाज और हस्तलेख के नमूने फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए लिए हैं. संदिग्ध सटोरिये अनिल जयसिंघानी की बेटी अंशिका को अमृता फडणवीस को कथित रूप से एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने का प्रयास करने और उन्हें धमकी देने के आरोप में 16 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. वहीं मामले में आरोपी अनिल जयसिंघानी को 20 मार्च को गुजरात से गिरफ्तार किया गया.

अधिकारियों के अनुसार, अमृता ने जब अंशिका का नंबर ब्लॉक कर दिया तो उसने एक बैग में एक करोड़ रुपये नकदी रखे जाने का वीडियो बनाया और किसी दूसरे नंबर से यह वीडियो उपमुख्यमंत्री की पत्नी को भेज दिया. अधिकारी ने बताया, चूंकि वीडियो में अंशिका की आवाज है, अत: मालाबार हिल थाने के अधिकारियों ने फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए उसकी आवाज का नमूना लिया है. अमृता की तहरीर पर मालाबार हिल थाने में इस संबंध में मामला दर्ज हुआ है. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को सजा पर सोरेन ने कहा गैर भाजपा नेताओं को षड्यंत्र का शिकार बनाया जा रहा है

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अंशिका के आईफोन से वॉइस चैट और अन्य संबंधित जानकारी का भी विश्लेषण किया है. उन्होंने बताया कि फोन से 100 जीबी से ज्यादा डेटा मिला है. अधिकारी ने बताया कि अंशिका ने किसी कूट में लिखे हुए संदेश का एक लिफाफा अमृता को दिया. उन्होंने बताया कि इस कारण पुलिस ने ‘पंचों’ (स्वतंत्र गवाहों) के सामने उसकी लिखायी (हस्तलेख) का नमूना भी लिया.

Share Now

\