New Delhi: अमित शाह ने राज्‍य आपदा मोचन निधि के तहत 19 राज्यों को 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी

बयान के अनुसार, इस राशि का उपयोग राज्य मौजूदा मानसून के दौरान राहत उपायों के लिए कर सकेंगे. बयान में कहा गया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पहले ही 2023-24 के दौरान नौ राज्यों को एसडीआरएफ के केन्द्रीय हिस्से के रूप में 3649.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है.

Amit Shah (Photo Credit: IANS)

नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्‍य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के तहत 19 राज्यों को 6,194.40 करोड़ रुपये जारी करने को शुक्रवार को मंजूरी दी. आधिकारिक बयान के अनुसार, 6,194.40 करोड़ रुपये की राशि में 2022-23 के लिए चार राज्यों--छत्तीसगढ़, मेघालय, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश-- को एसडीआरएफ के केन्द्रीय हिस्से के रूप में 1,209.60 करोड़ रुपये दिये जाएंगे.

इसके अनुसार, 15 राज्यों--आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, त्रिपुरा-- को 2023-24 के लिए 4,984.80 करोड़ रुपये दिये जाएंगे. Bihar: अमित शाह ने राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बताकर एक तीर से साधे कई निशाने!

बयान के अनुसार, इस राशि का उपयोग राज्य मौजूदा मानसून के दौरान राहत उपायों के लिए कर सकेंगे. बयान में कहा गया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पहले ही 2023-24 के दौरान नौ राज्यों को एसडीआरएफ के केन्द्रीय हिस्से के रूप में 3649.40 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दे दी है.

इसमें कहा गया है कि 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर, केन्द्र सरकार ने 2021-22 से 2025-26 के लिए एसडीआरएफ के वास्ते 1,28,122.40 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\