नयी दिल्ली, 19 अप्रैल लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शुरू होने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनने की अपील की जिसने देश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से मुक्त कराने का दृढ़ संकल्प दिखाया हो।
शाह ने कहा कि यह वोट न केवल किसी लोकसभा या उम्मीदवार के भाग्य का निर्धारण करने के लिए है बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए भी है।
उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है। शाह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "मेरी अपील एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनने की है, जिसने अपने वादों को पूरा करते हुए देश को भ्रष्टाचार,परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त करने का दृढ़ संकल्प दिखाया है।"
गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से ऐसी सरकार चुनने की अपील की जिसने न केवल विकास को गति दी है बल्कि सीमाओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की हो, हर गरीब व्यक्ति तक स्वास्थ्य, आवास, बिजली और गैस सुविधाएं पहुंचायी हो और भारत की संस्कृति और सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित, प्रचारित और पोषित किया हो।
उन्होंने कहा, ''मैं इस चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं क्योंकि आपके हर वोट में एक सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की ताकत है।''
एक अन्य पोस्ट में शाह ने पहली बार के मतदाताओं से बड़ी संख्या में आगे आने और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।
उन्होंने कहा, "अपने वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार चुनें जो आपको विश्व स्तरीय शिक्षा और बेहतर भविष्य बनाने के अवसर प्रदान करेगी। साथ ही अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें।"
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)