COVID-19: सिंगापुर में कोविड की नयी लहर के बीच तमिलनाडु सरकार ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

तमिलनाडु के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि सिंगापुर में आई कोरोना वायरस की नयी लहर से ‘मामूली संक्रमण’ होता है जिससे घबराने की जरूरत नहीं है तथा राज्य तमिलनाडु के पास किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा है.

(Photo : X)

चेन्नई, 22 मई : तमिलनाडु के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि सिंगापुर में आई कोरोना वायरस की नयी लहर से ‘मामूली संक्रमण’ होता है जिससे घबराने की जरूरत नहीं है तथा राज्य तमिलनाडु के पास किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए जरूरी बुनियादी ढांचा है. लोक स्वास्थ्य एवं निवारक चिकित्सा निदेशालय (डीपीएचपीएम) के निदेशक डॉ टीएस सेल्वाविनयगम ने कहा कि सिंगापुर में महामारी के प्रकोप की वजह से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती नहीं हुए हैं.

उन्होंने कहा, “पिछले कुछ हफ्तों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि सिंगापुर जैसे दक्षिण एशियाई देशों में कोविड के मामले बढ़े हैं. जहां तक हमारा (तमिलनाडु का) सवाल है, किसी भी आशंका की कोई जरूरत नहीं है.” सेल्वाविनयगम ने कहा कि सिंगापुर में कोविड के ‘ओमीक्रॉन’ स्वरूप के उपस्वरूप केपी.2 के मामले आए हैं और इसके मामले भारत के कुछ हिस्सों में भी मिले हैं.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, केपी.2 उपस्वरूप के 290 और केपी.1 उपस्वरूप के 34 मामले भारत में मिले हैं. ये सिंगापुर में संक्रमण फैलने के लिए जिम्मेदार हैं. यह भी पढ़ें : Karnataka Food Poisoning: कर्नाटक में ‘प्रसाद’ खाने से 51 लोगों की बिगड़ी तबियत, 5 की हालत गंभीर- VIDEO

डीपीएचपीएम द्वारा जारी एक वीडियो में सेल्वाविनयगम ने कहा इन उपस्वरूप से मामूली संक्रमण होता है और अब तक गंभीर संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है. उन्होंने कहा, “ अन्य फ्लू की तरह कोविड भी अब एक सामान्य श्वसन संक्रमण बन गया है. साल में एक या दो लहरें आने की भी आशंका है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. हमारे पास पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता है. साथ ही, तमिलनाडु के पास किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा है.”

Share Now

\