देश की खबरें | कर्नाटक में मंत्रिमंडल फेरदबल की अटकलों के बीच दो मंत्रियों ने कहा-कोई भी फैसला स्वीकार करने तैयार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 29 सितंबर कर्नाटक में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की अटकलों के बीच राज्य के दो मंत्रियों ने मंगलवार को कहा कि वे भाजपा नेतृत्व द्वारा किए जाने वाले किसी भी फैसले को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं ।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के करीबी सूत्रों के मुताबिक फेरबदल होने वाली है और इसे अंतिम रूप देने के लिए अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे की संभावना है ।

यह भी पढ़े | Vice President Venkaiah Naidu Corona Positive: देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी.

येदियुरप्पा एक सप्ताह पहले राष्ट्रीय राजधानी में थे। उस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की थी।

कर्नाटक के कई हिस्सों में बाढ़ और कारोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल पर फैसला कुछ समय के लिए टाल दिया गया था।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के हिमाचल प्रदेश में पीड़ितों की संख्या 14747 पहुंची, अब तक 178 की मौत: 29 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

हाल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त पर्यटन मंत्री सीटी रवि ने चिकमंगलुरु में संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए वह पत्र तैयार कर चुके हैं ।

एक सवाल पर रवि ने कहा, ‘‘कोई भ्रम नहीं है। मैंने (त्यागपत्र) पत्र तैयार कर लिया है। ’’

स्वास्थ्य मंत्री श्रीरामुलू ने कहा कि उन्हें कभी किसी पद की चाहत नहीं रही है क्योंकि वह जमीनी स्तर से आगे बढ़े हैं ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें देखना है कि पार्टी क्या फैसला करती है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)