देश की खबरें | भारतीय वुशु खिलाड़ियों को वीजा से इनकार के बीच चीनी राजदूत ने की द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की अपील

कोलकाता,25 सितंबर एशियाई खेलों में अरुणाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं देने के चीन के निर्णय के बीच चीन के राजदूत झा लियू ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने की अपील की।

कोलकाता में चीनी महावाणिज्य दूत लियू ने कहा कि वर्तमान में दोनों देशों के बीच संबंध ‘‘ स्थिर हैं और दोनों देशों के नेता बातचीत और संचार रखते हैं।’’

लियू ने ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’ की स्थापना की 74वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्य्रकम में कहा, ‘‘ चीन दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमति पर काम आगे बढ़ाने, बातचीत और संचार को मजबूत करने, हस्तक्षेप संबंधी कठिनाइयों को दूर करने और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है।’’

उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश विश्व शांति के निर्माता के तौर पर ,वैश्विक विकास में सहयोग के जरिए तथा व्यापक दृष्टिकोण के साथ अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की रक्षा के लिए भारत सहित सभी के साथ काम करने का इच्छुक है।

चीन के राजदूत ने कहा, ‘‘स्थिर और स्वस्थ चीन-भारत संबंध दोनों देशों और लोगों के हित में हैं। दोनों देशों का साझा विकास और पुनरुद्धार एशिया और दुनिया के भविष्य से जुड़ा है।’’

एशियाई खेलों के लिए तीन खिलाड़ियों को वीजा देने से इनकार करने के बारे में पूछे जाने पर लियू ने कहा, ‘‘ एशियाई खेल हम सभी का खेल है। हम परिवार हैं... यह द्विपक्षीय मुद्दा है और मैं आपको चीन के दूतावास से संपर्क करने का आग्रह करता हूं।’’

चीन द्वारा नेमान वांग्सू, ओनिलू टेगा और मेपुंग लामगू को वीजा नहीं दिये जाने के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध स्वरूप हांगझोउ का अपना दौरा रद्द कर दिया।

वुशु प्रतिस्पर्धाएं रविवार को शुरू हो गयी और लामगू अपनी महिलाओं की चांगक्वान स्पर्धा में शुरुआत नहीं कर (डीएनएस) सकीं जबकि टेगा का नाम भी महिलाओं की 52 किग्रा स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में नहीं था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)