America: सैन डिएगो बीच पर नौका पलटने से तीन लोगों की मौत; दो भारतीय बच्चों सहित सात अन्य लापता
Credit-(Pexels)

न्यूयॉर्क, 6 मई : अमेरिका के सैन डिएगो शहर के पास प्रशांत महासागर में प्रवासियों की एक छोटी नौका के पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो भारतीय बच्चों सहित सात अन्य लापता हैं. कम से कम 16 लोगों को ले जा रही नौका सोमवार को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर से लगभग 24 किलोमीटर उत्तर में ‘टॉरे पाइंस स्टेट बीच’ के पास पलट गई. अमेरिकी तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा, ‘‘सैन डिएगो क्षेत्र में तटरक्षक दलों को सुबह लगभग साढ़े छह बजे एक नौका के पलटने की सूचना मिली. तीन लोगों के शव बरामद किए गए और चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’

बयान में कहा गया कि बचाए गए लोगों से पूछताछ के बाद यह अनुमान है कि लगभग सात और लोग लापता हैं. इसके बाद लापता लोगों को खोजने के लिए एमएच-60 जयहॉक हेलीकॉप्टर, सैक्रामेंटो सी-27 स्पार्टन विमान तथा अन्य संसाधनों की मदद लेने का निर्देश दिया गया. सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज सुबह कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के पास ‘टॉरे पाइंस स्टेट बीच’ के निकट एक नौका के पलटने की घटना बेहद दुखद है.’’ इसने कहा, ‘‘इस घटना का शिकार एक भारतीय परिवार भी हुआ है. दंपति को ‘स्क्रिप्स मेमोरियल अस्पताल ला जोला’ में भर्ती कराया गया जिसके दो बच्चे लापता हैं.’’ वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावित भारतीय परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहा है. यह भी पढ़ें : बंगाल में हिंसा फैलाने के लिए बाहर से दंगाइयों को लाया जा रहा है: मुख्यमंत्री ममता

इसने कहा, ‘‘हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं.’’ तटरक्षक अधिकारी ने ‘सीबीएस न्यूज’ से कहा कि यह संदिग्ध तौर पर मानव तस्करी से जुड़ी घटना हो सकती है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ‘एनसिनिटास’ के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी जॉर्ज सांचेज ने सीएनएन को बताया कि कुछ घायलों को मामूली तो कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. तटरक्षकों ने सोमवार रात तलाश अभियान रोक दिया.