लॉस एंजिलिस, 3 जनवरी. लॉस एंजिलिस (Los Angeles) में कॉन्टीनेंटल फ्यूनरल होम्स (Continental Funeral Homes) की माग्दा मेल्डोनाडो ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र में मैं बीते 40 साल से काम कर रही हूं और मैंने इससे पहले कभी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ भी हो सकता है. हमें परिवारों को कहना पड़ रहा है कि हम उनके परिजन को यहां नहीं ले पाएंगे.’’
जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोविड-19 (COVID-19) के कारण 3,50,000 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि देश में दो करोड़ से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हैं. यह भी पढ़ें : Coronavirus: कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के कारण एक दिन में 585 लोगों की मौत
मेल्डोनाडो ने बताया कि कॉन्टीनेंटल फ्यूनरल होम्स में प्रतिदिन औसतन 30 शव लाए जा रहे हैं जो सामान्य से छह गुना अधिक है. अधिकतर अंत्येष्टि स्थलों में यही स्थिति है. कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस काउंटी में अब तक दस हजार संक्रमितों की मौत हो चुकी है.