जरुरी जानकारी | एक बार फिर ऐतिहासिक संकट से जूझ रहा है अमेरिका : येलेन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. अमेरिका की अर्थव्यवस्था एक बार फिर गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है और इसे उबारने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। अमेरिका की मनोनीत वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने यह बात कही है। येलेन ने इसके साथ ही आगाह किया कि यदि इस दिशा में तत्काल कदम नहीं उठाए गए, तो हम स्व-निर्मित संकट की गिरफ्त में आ जाएंगे, जिससे आगे और नुकसान होगा।
वाशिंगटन, दो दिसंबर अमेरिका की अर्थव्यवस्था एक बार फिर गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही है और इसे उबारने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। अमेरिका की मनोनीत वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने यह बात कही है। येलेन ने इसके साथ ही आगाह किया कि यदि इस दिशा में तत्काल कदम नहीं उठाए गए, तो हम स्व-निर्मित संकट की गिरफ्त में आ जाएंगे, जिससे आगे और नुकसान होगा।
अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने मंगलवार को अपने गृहनगर विल्मिंग्टन, डेलावेयर में अपनी आर्थिक टीम से लोगों को परिचित कराया।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: पेंशनर्स आसानी से उठा सकते है इस डोरस्टेप सर्विस का लाभ, यहां जानिए पूरा प्रॉसेस.
इस मौके पर येलेन ने कहा, ‘‘मैंने अपना करियर यह सुनिश्चित करने में बिताया है कि लोग काम करें और इसके साथ सम्मान हासिल करें। निर्वाचित राष्ट्रपति ने भी ऐसा ही किया है। मैंने यह समझ पिछली महामंदी और उसके बाद किए गए सुधार प्रयासों के दौरान देखी है।’’
उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर ऐतिहासिक संकट का सामना कर रहे हैं। फेडरल रिजर्व की पूर्व चेयरमैन 74 वर्षीय येलेन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और उसके प्रभाव से अमेरिका के लोगों को काफी नुकसान हुआ है। इसका हमारे बीच सबसे कमजोर पर अधिक असर पड़ा है।
यह भी पढ़े | WhatsApp OTP Scam: व्हाट्सऐप ओटीपी स्कैम क्या है? धोखेबाजों से कैसे करें खुद का बचाव.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने जिंदगियां गंवाई हैं, रोजगार गंवाया है। छोटी कंपनियां टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही हैं, या बंद हो गई है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग भोजन और किराया चुकाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह एक अमेरिकी आपदा है।
येलेन ने कहा कि ऐसे में जरूरी है कि हम तत्काल कार्रवाई करें। इस दिशा में किसी तरह की लापरवाही से हमें अधिक नुकसान होगा।
इस मौके पर बाइडन ने कहा कि इस संकट से निपटने के लिए येलेन से बेहतर कोई नहीं हो सकता। वह पहली वित्त मंत्री हैं जो फेडरल रिजर्व की चेयरमैन और उससे पहले वाइस चेयरमैन रह चुकी हैं। साथ ही वह राष्ट्रपति की आर्थिक सलाहकार परिषद की चेयरमैन भी रह चुकी हैं।
बाइडन ने कहा कि येलेन हमारे समय में सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक दृष्टिकोण रखने वालों में से हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)