मथुरा, 4 जनवरी : जिले के मांट तहसील क्षेत्र में नौहझील-मांट मार्ग पर एक एंबुलेंस और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे बाइक पर सवार मां-बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने एंबुलेंस सवार को गिरफ्तार कर लिया है. नौहझील थाना प्रभारी प्रशांत त्यागी ने मंगलवार को बताया, ‘‘सोमवार को आगरा निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी मां लीलावती को साथ लेकर बाइक से नौहझील की तरफ से मांट की ओर जा रहा था. मांट की तरफ से आ रही एंबुलेंस ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी.’’
उन्होंने बताया कि हादसे में बाइक पर सवार मां-बेटा घायल हो गए. एंबुलेंस चालक टक्कर मारने के बाद भागने लगा तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. उधर, इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजे गए मां और बेटे की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. यह भी पढ़ें : बेतुके बहाने बनाकर अमिताभ बच्चन के बंगले की दीवार गिराने में देर कर रही बीएमसी: महाराष्ट्र लोकायुक्त
पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे हैं. इस बीच, ग्रामीणों ने पुलिस के समय पर न पहुंचने की शिकायत करते हुए नौहझील-मांट मार्ग पर जाम लगा दिया. समझाने के बाद ग्रामीण वहां से हट गए.