Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एंबुलेंस एक ट्रक से टकरायी, तीन लोगों की मौत, तीन घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पनागर के पास एक एंबुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एंबुलेंस एक ट्रक से टकरायी, तीन लोगों की मौत, तीन घायल
Road Accident (Photo Credits : Wikimedia Commons)

जबलपुर (मप्र), 28 अक्टूबर : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पनागर के पास एक एंबुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पनागर पुलिस थाने के प्रभारी आर के सोनी ने बताया, ‘‘बुधवार देर रात एक बजे एंबुलेंस (जननी एक्सप्रेस वैन) राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.’’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान धन्नू यादव (30), पूनिया बाई (21) और छोटू कोल (22) के रूप में की गई है. सोनी ने कहा कि हादसे के वक्त एंबुलेंस उमरिया जिले से गर्भवती महिला रेखा बाई और उसके परिवार के सदस्यों को लेकर जबलपुर के एक अस्पताल जा रही थी. यह भी पढ़ें : केन्द्र सरकार का ध्यान मध्यमवर्ग, गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग आदि की ओर नहीं है: सोरेन

उन्होंने कहा कि हादसे में घायल रेखा सहित तीनों लोगों को जबलपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों की हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन खड़ा करने वाले ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है.


संबंधित खबरें

IMD Weather Forecast: कई राज्यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी बरसेंगे बादल; मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में विश्राम गृह की दीवार गिरी, एक श्रद्धालु की मौत

Bageshwar Dham Accident: एमपी के छतरपुर में बागेश्वर धाम में एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा, ढाबे की दीवार गिरने से एक की मौत, 10 लोग घायल; VIDEO

बनराकस के प्रधान बनते ही 'फुलेरा' का हाल बेहाल? 'पंचायत' वेबसीरीज वाले गांव का नया वीडियो आया सामने, लोगों ने सिस्टम पर उठाए सवाल

\