जरुरी जानकारी | अंबुजा सीमेंट्स को चौथी तिमाही में 1,282.24 करोड़ रुपये का मुनाफा

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लि. का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 1,282.24 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,521.21 करोड़ रुपये रहा था।

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (एसीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 9,802.47 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 8,785.28 करोड़ रुपये रही थी।

एसीएल का जनवरी-मार्च 2025 में कुल व्यय 8,821.70 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की कुल आय (जिसमें अन्य आय भी शामिल है) 10,461.87 रुपये रही।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 8.9 प्रतिशत बढ़कर 5,158 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2023-24 में 4,735 करोड़ रुपये था।

परिचालन आय आलोच्य वित्त वर्ष में छह प्रतिशत बढ़कर 35,045 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 में 33,160 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)