NITI Ayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में पंजाब के सीएम अमरिंदर के शामिल होने की संभावना नहीं-सूत्र
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अस्वस्थ हैं और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
नयी दिल्ली, 20 फरवरी : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) अस्वस्थ हैं और उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में शामिल नहीं होने की संभावना है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी जगह इस बैठक में राज्य के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल हिस्सा ले सकते हैं. नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक नियमित होती है.
यह सरकार के थिक टैंक की शीर्ष इकाई की छठी बैठक है. सिंह के करीबी सूत्रों ने बताया, ‘‘ पंजाब के मुख्यमंत्री अस्वस्थ हैं और उनके नीति आयोग की बैठक में नहीं आने की संभावना है. यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने निर्माण कार्य पर रोक लगाई, दो लोगों ने इसके कब्रिस्तान होने का दावा किया
राज्य के वित्त मंत्री उनकी जगह बैठक में हिस्सा लेंगे.’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी इस बैठक में शामिल नहीं होने की संभावना है.