नयी दिल्ली, 22 दिसंबर एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक सिंह नए साल यानी एक जनवरी से एयर इंडिया की किफायती लागत वाली एयरलाइन के कारोबार प्रमुख होंगे।
किफायती (बजट) सेवा कारोबार में एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस आती हैं।
एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने आंतरिक संचार में विलय पूरा होने तक दोनों एयरलाइंस में नियामकीय जरूरत के हिसाब से पदधारक रहेंगे। पर अभी सिर्फ एक सीईओ होगा, जिससे प्रकिया में जरूरी स्पष्टता और जवाबदेही आएगी।
सिंह एक जनवरी, 2023 से एयर इंडिया किफायती सेवा (एलसीसी) एयरलाइन के सीईओ का पदभार संभालेंगे।
एयरएशिया इंडिया के वर्तमान सीईओ सुनील भास्करन एक नई पहल - विमानन प्रशिक्षण अकादमी का नेतृत्व संभालेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)