देश की खबरें | चीन की घुसपैठ की शिनाख्त के लिए स्वतंत्र तथ्यान्वेषी मिशन की अनुमति दी जाए : राहुल

नयी दिल्ली, 10 जुलाई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर गतिरोध की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को कहा कि सरकार को चीनी घुसपैठ एवं अतिक्रमण की शिनाख्त के लिए एक स्वतंत्र तथ्यान्वेषी मिशन की अनुमति देनी चाहिए।

उन्होंने कई पूर्व सैन्य अधिकारियों के साझा बयान पर आधारित एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार को पूर्व सैन्य अधिकारियों की बात सुननी चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में देश को सूचित किया जाए कि कोई और क्षेत्र चीन के कब्जे में नहीं है।’’

यह भी पढ़े | गैंगस्टर विकास दुबे का अंतिम संस्कार किया गया, पत्नी और बेटे साथ मौजूद रहे करीबी रिश्तेदार.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘चीन की घुसपैठ और अतिक्रमण की शिनाख्त करने के लिए एक स्वतंत्र तथ्यान्वेषी मिशन की अनुमति दी जाए।’’

गौरतलब है कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले करीब आठ सप्ताह से कई जगहों पर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। पिछले महीने गलवान घाटी में हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद तनाव और बढ़ गया।

यह भी पढ़े | दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2089 नए मामले, 2468 हुए ठीक: 10 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

चीनी सेना ने पिछले पांच दिन में भारतीय सेना के साथ सहमतियों के अनुरूप, गतिरोध वाले तीन बिंदुओं से सैनिकों की वापसी कराई है।

क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए दोनों पक्षों ने पिछले कुछ सप्ताह में कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य वार्ताएं की हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)