Kerala: सीएम Pinarayi Vijayan ने कहा- केरल में 30 सितंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को लग जाएगा टीका

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इस साल 30 सितंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीके की पहली खुराक लग जाए.

केरल के CM पिनाराई विजयन (Photo Credits: Twitter)

तिरुवनंतपुरम, 10 सितंबर: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि इस साल 30 सितंबर तक 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीके की पहली खुराक लग जाए. विजयन ने कहा कि अब तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की 78.03 प्रतिशत आबादी को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 30.16 प्रतिशत लोगों को कोविडरोधी टीके की दोनों खुराक लग चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अगले महीने से शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कक्षाओं के फिर से शुरू करने से पहले सरकार यह सुनिश्चित करेगी प्रत्येक छात्र को कोविड रोधी टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी हो.

उन्होंने कहा, “हम विद्यालयों को अगले महीने फिर से खोलने के प्रस्ताव पर विचार करेंगे. फिलहाल हम जरूरी इंतजाम कर रहे हैं. जब हम कॉलेजों को खोलने की योजना बना रहे हैं तो इंतजाम किए जाएंगे कि छात्रों का टीकाकरण हो जाए. सभी छात्रों के लिये कॉलेज जाने से पहले टीके की कम से कम एक खुराक लेना जरूरी होगा.” उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग उन छात्रों का आंकड़ा जुटाएगा जिन्हें अब तक टीका नहीं लगा है और उसी के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग शिविर लगाएगा. मुख्यमंत्री ने एक कोविड-19 मूल्यांकन बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में 3-9 सितंबर के दौरान सक्रिय मामलों में से केवल दो प्रतिशत को ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता थी और केवल एक प्रतिशत को ही आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | स्वतंत्रता संग्राम में पीठ दिखाने वालों का महिमामंडन नहीं करेगी केरल सरकार : मुख्यमंत्री विजयन

विजयन ने कहा कि 45 साल से ज्यादा उम्र के 93 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि ऐसे 50 प्रतिशत लोग दोनों खुराक प्राप्त कर चुके हैं. उन्होंने कहा, “तीन से नौ सितंबर की अवधि के दौरान, राज्य में औसतन 2,42,278 सक्रिय मामले थे, जिनमें से केवल दो प्रतिशत को ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता थी और एक प्रतिशत को आईसीयू में भर्ती कराया गया था.” विजयन ने मीडिया को बताया कि जिन जिलों में 80 फीसदी आबादी को टीके की पहली खुराक लग चुकी है, वहां सिर्फ चिकित्सा उपचार के उद्देश्य से एंटीजन परीक्षण किए जाएंगे. उन्होंने कहा, “ऐसे जिलों में संक्रमण का पता लगाने केलिये आरटीपीसीआर जांच का उपयोग किया जाएगा.”

कोविड-19 की स्थिति का विश्लेषण करने के बाद, राज्य सरकार ने उन क्षेत्रों में सख्त लॉकडाउन प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जहां साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात आठ प्रतिशत से ऊपर था. इससे पहले आज तक सात प्रतिशत से ज्यादा साप्ताहिक संक्रमण जनसंख्या अनुपात वाले स्थानीय स्वशासन निकायों में यह पाबंदियां थीं.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | केरल दहेज हत्या : विस्मया ने प्रताड़ना के कारण आत्महत्या की, आरोपपत्र में कहा गया है

केरल में आज कोविड-19 संक्रमण के 25,010 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43,34,704 हो गई वहीं 177 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 22,303 हो गई. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान 1,51,317 नमूनों की जांच की गई और जांच संक्रमण दर 16.53 प्रतिशत थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\