अमेरिका, 25 जुलाई: यूएस में मैकडॉनल्ड्स (McDonald's) के सभी रेस्तरां में मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इस बारे में शुक्रवार को घोषणा की गई और यह फैसला एक अगस्त से लागू होगा. मैकडॉनल्ड कॉर्प भी अब उन कंपनियों में शामिल हो गया है, जिन्होंने पिछले एक सप्ताह में अपने ग्राहकों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया है. इससे पहले वालमार्ट, टार्गेट और कोल्स जैसी कंपनियां ऐसा कर चुकी हैं.
मैकडॉनल्ड यूएसए अध्यक्ष जो एर्लिंगर और 'नेशनल फ्रेंचाइजी लीडरशिप अलायंस' के मार्क सालेबरा ने एक संयुक्त बयान में कहा, "हमारे सभी कर्मियों और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है."
कोरोना के आकड़ें को लेकर अमेरिका शीर्ष पर बना हुआ है, जहां संक्रमण के अब तक 4,106,346 मामले सामने आए हैं, वहीं मौतों की संख्या 145,333 है. वहीं दुनियाभर में कुल मामलों की संख्या 1.56 करोड़ पार कर गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 638,000 से अधिक हो गई हैं.