बेंगलुरू, एक जनवरी भारतीय महिला फुटबॉल टीम के कोच जोकिम अलेक्जेंडरसन ने बृहस्पतिवार को मालदीव के खिलाफ होने वाले दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच से पूर्व टीम में छह बदलाव किए।
पहला मैच खेलने वाली प्यारी शाशा, लिंडा कोम सेर्टो, ग्रेस डेंगमेई, जूली किशन और संजू की टीम से रिलीज कर दिया गया है।
लिंडा और प्यारी ने पहले मैच में क्रमशः चार और तीन गोल किए थे।
बेंगलुरु के द स्पोर्ट्स स्कूल में 10 दिसंबर से शुरू हुए अंडर-20 शिविर से उनकी जगह मोनिशा सिंघा (स्ट्राइकर), अनुषा मंडला (मिडफील्डर), थिंगबैजाम संजीता देवी (डिफेंडर), खुमुकचम भूमिका चानू (मिडफील्डर) और तमन्ना (डिफेंडर) को टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा गोलकीपर नंदिनी की जगह रिबांसी जामू को टीम में जगह मिली है।
अलेक्जेंडरसन ने कहा, ‘‘इन बदलावों का कारण यह है कि हमें लगा कि इन विरोधियों के लिए टीम अधिक मजबूत है इसलिए हमने कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को वापस भेज दिया है। हम उनकी जगह कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल करने जा रहे हैं जो पहली बार सीनियर टीम में शामिल हैं इसलिए यह उनके लिए एक अच्छा अनुभव होगा।’’
पहले मैच में आठ खिलाड़ियों को भारत के लिए पहली बार सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला और बृहस्पतिवार को भी खिलाड़ियों को पदार्पण का मौका मिलेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY