Sonbhadra BJP MLA Minor Girl Rape Case: सोनभद्र के सजायाफ्ता विधायक पर अखिलेश का तंज: भाजपा का होने की वजह से “अभयदान” तो नहीं

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोनभद्र से विधायक रामदुलार गोंड को नौ साल पहले एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में 25 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाये जाने के बावजूद अबतक उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द नहीं किए जाने पर शनिवार को सवाल उठाया।

Akhilesh Yadav

लखनऊ, 16 दिसंबर: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोनभद्र से विधायक रामदुलार गोंड को नौ साल पहले एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में 25 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाये जाने के बावजूद अबतक उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द नहीं किए जाने पर शनिवार को सवाल उठाया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘कहीं उन्हें भाजपा विधायक होने की वजह से विशेष आदर और अभयदान तो नहीं दिया जा रहा है.’’

सपा प्रमुख ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बलात्कार के मामले में भाजपा के दुद्धी (सोनभद्र) के विधायक को 25 साल की सजा व 10 लाख रुपये का जुर्माना हुआ है, फिर भी अब तक विधानसभा की सदस्यता रद्द नहीं हुई है. कहीं उन्हें भाजपाई विधायक होने की वजह से विशेष आदर और अभयदान तो नहीं दिया जा रहा है. जनता पूछ रही है कि बुलडोजर की कार्रवाई आज होगी या कल?’’ सोनभद्र की एक सांसद-विधायक अदालत ने शुक्रवार को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट) से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को सजा सुनाई. अदालत के फैसले के मुताबिक जुर्माने की राशि का इस्तेमाल पीड़िता के पुनर्वास में किया जाएगा. यह भी पढ़े:

सजा के ऐलान के साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना तय है. दरअसल जनप्रतिनिधित्व कानून के अनुसार, कोई भी जनप्रतिनिधि को दो या उससे अधिक साल की कैद होने पर ‘दोषसिद्धि’ की तारीख से सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य माना जाएगा। इतना ही नहीं, सजा पूरी होने के बाद अगले छह साल के लिए वह सदन की सदस्यता के लिए पात्र नहीं होगा.

सपा प्रमुख ने शनिवार को दावा किया कि सपा, ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यक) भाजपा को उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हरायेगा और भाजपा हटेगी तो देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा.

अखिलेश ने पार्टी के लखनऊ स्थित राज्य मुख्यालय के डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में एकत्र कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘2024 के लोकसभा चुनाव में जनता देश में परिवर्तन करेगी.’’ सपा मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार यादव ने कहा, ‘‘जनता के आगे भाजपा की कोई ताकत नहीं। भाजपा सरकार में समाज का हर वर्ग परेशान और महंगाई, भ्रष्टाचार तथा बेरोजगारी से त्रस्त है। लोग भाजपा सरकार से ऊबे हुए हैं और सभी लोग (विपक्षी गठबंधन) ‘इंडिया’-पीडीए को ताकत देने तथा भाजपा को शिकस्त देने का मन बना चुके हैं.’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘ पीडीए जीतेगा और भाजपा हारेगी. सपा, पीडीए भाजपा को उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर हरायेंगे। भाजपा हटेगी तो देश खुशहाली के रास्ते पर जाएगा.’’ कार्यकर्ताओं को सजग करते हुए यादव ने कहा कि ‘‘भाजपा, लोकतंत्र और संविधान को कमजोर कर रही है. सपा लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. भाजपा सरकार सपा और पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों के विरूद्ध षडयंत्रकारी रणनीति बनाने में जुटी है हमें भाजपा की चालों से सावधान रहना है.’’

उन्‍होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा सामाजिक सद्भाव को खत्म कर रही है. उसने बांटो और राज करो की नीति अंग्रेजों से सीखी है। समाज में नफरत फैलाना भाजपा का एजेंडा है.’’ अपनी नीतियों को स्‍पष्‍ट करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘सपा गरीबों, नौजवानों, किसानों और महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए लड़ रही है. सामाजिक न्याय के बिना समाज में न सद्भाव रहेगा और न विकास का रास्ता प्रशस्त होगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\