देश की खबरें | अकालियों ने एसजीपीसी को ‘शिरोमणि गोलक’ कमेटी में तब्दील कर दिया: मुख्यमंत्री मान

अमृतसर, आठ जून पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को अकाली नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने पैसे के लालच में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को ‘शिरोमणि गोलक (दानपेटी) प्रबंधक कमेटी’ में बदल दिया है।

यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मान ने आरोप लगाया कि बादल परिवार ने धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए अपनी राजनीतिक शक्ति का ‘दुरुपयोग’ किया है, जिसमें ‘अपने निजी हितों के अनुरूप अकाल तख्त के जत्थेदारों की नियुक्ति में हेरफेर करना’ भी शामिल है।

मान ने आरोप लगाया, ‘‘वित्तीय उद्देश्यों के लिए अकालियों ने एसजीपीसी की शुचिता को कमतर किया है और संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए इसका और अकाल तख्त का दुरुपयोग किया है।’’

मुख्यमंत्री ने अकाली नेताओं पर सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त के निर्देशों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का भी आरोप लगाया, ताकि ‘‘जनता को धोखा दिया जा सके और अपने एजेंडे को पूरा किया जा सके।’’

मान ने कहा, ‘‘अकालियों ने न केवल सरकारी खजाने को लूटा, बल्कि धार्मिक संस्थाओं के धन को भी लूटा। उनके कार्यकाल में राजनीतिक और धार्मिक शोषण की भरमार रही, जिससे पंजाब को काफी नुकसान हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अकाली नेतृत्व एक ऐसी विरासत का प्रतीक है जिसमें गरीबों की अनदेखी की गई, जबकि ताकतवर लोगों ने राज्य को बेरोकटोक लूटा।’’

मान ने कहा कि अकाली नेता लोगों की पहुंच से बाहर रहे जिसके कारण उन्हें बाहर कर दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)