Maharashtra: अजित पवार ने बीड में जबरन वसूली के प्रयासों में शामिल होने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का चेतावनी दी
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक सरपंच की हत्या को लेकर राजनीतिक विवाद के बीच बृहस्पतिवार को बीड जिले में राकांपा कार्यकर्ताओं से विकास परियोजनाओं के सिलसिले में जबरन वसूली के प्रयासों में शामिल नहीं होने की अपील की.
छत्रपति संभाजीनगर, 30 जनवरी : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने एक सरपंच की हत्या को लेकर राजनीतिक विवाद के बीच बृहस्पतिवार को बीड जिले में राकांपा कार्यकर्ताओं से विकास परियोजनाओं के सिलसिले में जबरन वसूली के प्रयासों में शामिल नहीं होने की अपील की. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं से "स्वच्छ चरित्र" बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन में राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
राकांपा के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में उन्होंने यह टिप्पणी की. वाल्मीक को बीड जिले में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार किया गया है. विपक्ष वाल्मीक की गिरफ्तारी के बाद मुंडे को मंत्री पद से हटाने और देशमुख हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहा है. यह भी पढ़ें : Disawar Satta King Result: दिसावर जोड़ी चार्ट क्या है? यहां मिलेगी पूरी जानकारी
पवार बृहस्पतिवार सुबह बीड पहुंचे, जो जिला प्रभारी मंत्री बनने के बाद उनका पहला दौरा है. राकांपा कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "अपना चरित्र साफ रखें. हर किसी को ध्यान रखना चाहिए कि गलत लोगों के साथ न मिलें. यहां (बीड में) लोगों के बीच हमारी छवि अच्छी होनी चाहिए." पवार ने कहा, "प्रशासनिक कार्यों में किसी भी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी को भी विकास कार्यों में जबरन वसूली नहीं करनी चाहिए."
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उन्हें ऐसी गतिविधियों के बारे में पता चला तो वह किसी को भी नहीं बख्शेंगे और दोषियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कठोर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं किसी भी तरह की कार्रवाई कर सकता हूं. मैं पहले ही (मुख्यमंत्री) देवेंद्र फडणवीस से कह चुका हूं जब मैं यह जिम्मेदारी (बीड के प्रभारी मंत्री के रूप में) ले रहा हूं, तो सभी को मेरे साथ सहयोग करना चाहिए." पवार ने सार्वजनिक रूप से हथियार लहराने वालों को भी चेतावनी दी.
उन्होंने कहा, "मैं (पुलिस) विभाग से यह भी कहूंगा कि अगर कोई रिवॉल्वर दिखाता या हवा में गोली चलाता पाया जाता है, तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाना चाहिए. मैं हथियारों के साथ ‘रील’ बर्दाश्त नहीं करूंगा. कानून सबके लिए बराबर होगा.”
मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख का नौ दिसंबर 2024 को अपहरण कर लिया गया था, इसके बाद उन्हें प्रताड़़ित कर उनकी हत्या कर दी गई. उन्होंने बीड में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर किये गए जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश की थी.
हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें राकांपा के पूर्व तहसील प्रमुख विष्णु चाते भी शामिल हैं.
पुलिस ने पहले बताया था कि चाते ने जिले में पवनचक्की लगाने वाली एक ऊर्जा कंपनी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की मांग की थी और मांगें पूरी न होने पर कंपनी का संचालन बंद कराने की धमकी दी थी. देशमुख ने जबरन वसूली रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी.