देश की खबरें | अजित गुट के विधायक ने शरद पवार से मुलाकात की

पुणे, 20 जुलाई अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अतुल बेनके ने शनिवार को यहां राकांपा (शरदचंद्र पवार) अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की।

इस घटनाक्रम से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी की पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के प्रमुख अजित गव्हाणे ने दो पूर्व पार्षदों के साथ इस्तीफा दे दिया था।

पुणे जिले की जुन्नार सीट से विधायक बेनके ने शिरुर के सांसद एवं राकांपा (एसपी) नेता अमोल कोल्हे के आवास पर शरद पवार से मुलाकात की।

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर शरद पवार ने इस मुलाकात को ज्यादा तवज्जो नहीं दी। वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘कई लोग मुझसे मिलने आते हैं। वह (बेनके) मेरे दोस्त के बेटे हैं।’’

शरद पवार ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवारों के लिए काम करने वाले सभी लोग हमारे लोग हैं। उनके हितों की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है।’’

वहीं, जब बेनके से पूछा गया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वह राकांपा के किस गुट के साथ रहेंगे, तो उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव में अभी समय है। महायुति में सीट बंटवारे में कुछ भी हो सकता है, या दादा (अजित पवार) और साहेब (शरद पवार) एक साथ आ सकते हैं।’’

वहीं, पत्रकारों से बातचीत में अजित पवार ने कहा कि बेनके से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने शरद पवार से क्यों मुलाकात की।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तो क्या हुआ....कई विधायक मुझसे भी मिलने आते हैं। अतुल बेनके से उनकी मुलाकात का कारण पूछिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)