जरुरी जानकारी | एयरटेल के खुदरा स्टोर अधिकतर स्थानों पर खुले : सीईओ

नयी दिल्ली, सात जून दूरसंचार सेवाप्रदाता एयरटेल ने देशभर में अधिकतर स्थानों पर उसके खुदरा स्टोर खोल दिए हैं। वहीं डीटीएच, ब्रॉडबैंड और सिम कार्ड की घरों पर डिलिवरी जैसे कई कदम भी उठाए हैं।

एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल वित्तल ने अपने ग्राहकों को एक नोट में कहा है कि देश के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन प्रतिबंध खत्म हो रहे हैं, लेकिन फिर भी और अधिक अनिश्चिता दिखती है, क्योंकि लोग अपनी और परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। साथ ही आय और रोजगार को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: J&K के सरकारी कर्मचारियों को अब ‘Mera Vatan app’पर मिलेगी- सैलरी, भत्ता और प्रमोशन की पूरी जानकारी.

वित्तल ने कहा, ‘‘इस अनिश्चिता को लेकर एयरटेल में हम संवेदना रखते हैं। हम में से हर किसी को इस नयी सच्चाई को अपनाना है, लेकिन एक चीज के लिए अपने लोगों से और इंटरनेट से जुड़े रहने के लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।’’

इस बारे में कंपनी के प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ‘सुपर हीरो’ पहल से दस लाख से अधिक ग्राहक पहले ही जुड़ चुके हैं। इस पहल से कई और लाखों लोगों को नेटवर्क से जुड़े रहने में मदद मिली है।

यह भी पढ़े | स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस- कोरोना के हल्के व बिना लक्षण वाले मरीजों को न करें अस्पतालों में भर्ती, 24 घंटे में किया जाए डिस्चार्ज.

कंपनी की ‘सुपर हीरो’ पहल के तहत कोई ग्राहक किसी जरूरतमंद का बिल भर सकता है या रिचार्ज करा सकता है।

वित्तल ने कहा कि यदि आप अपने घर पर ही कंपनी की सेवाएं चाहते हैं तो उसके लिए कंपनी की डीटीएच या ब्रॉडबैंड लगाने की सेवा और घर पर सिम डिलिवरी देने की सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कंपनी ने सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए हैं। देशभर के अधिकतर इलाकों में उसके खुदरा स्टोर खुल गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)