नोएडा (उत्तर प्रदेश), 22 जनवरी सरकारी एजेंसियों द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रोटर नोएडा, फरीदाबाद और गुड़गांव में वायु गुणवत्ता बेहद खराब है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी वायु गणुवत्ता इंडेक्स के अनुसार, दिल्ली के पांचों पड़ोसी शहरों/जिलों में 2.5 पीएम वाले प्रदूषकों की मात्रा बहुत बढ़ी हुई है।
इंडेक्स के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
बोर्डके समीर ऐप के अनुसार, शुक्रवार को शाम चार बजे गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता इंडेक्स 371 रहा जबकि नोएडा का 361, ग्रोटर नोएडा का 322, फरीदाबाद का 376 और गुड़गांव का 315 रहा।
प्रदूषण बोर्ड के अनुसार, बेहद खराब वायु गुणवत्ता लंबे समय तक बने रहने पर श्वसन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं।
वायु गुणवत्ता इंडेक्स बृहस्पतिवार को.. गाजियाबाद में 326, नोएडा में 306, ग्रेटर नोएडा में 298, फरीदाबाद में 208 और गुड़गांव में 234 रहा।
वायु गुणवत्ता इंडेक्स बुधवार को.. गाजियाबाद में 336, नोएडा में 310, ग्रेटर नोएडा में 321, फरीदाबाद में 201 और गुड़गांव में 207 रहा।
वायु गुणवत्ता इंडेक्स मंगलवार को.. गाजियाबाद में 436, नोएडा में 432, ग्रेटर नोएडा में 434, फरीदाबाद में 416 और गुड़गांव में 366 रहा।
वायु गुणवत्ता इंडेक्स सोमवार को.. गाजियाबाद में 381, नोएडा में 332, ग्रेटर नोएडा में 360, फरीदाबाद में 332 और गुड़गांव में 292 रहा।
वायु गुणवत्ता इंडेक्स रविवार को.. गाजियाबाद में 368, नोएडा में 383, ग्रेटर नोएडा में 384, फरीदाबाद में 297 और गुड़गांव में 330 रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)