देश की खबरें | एयर मार्शल मिश्रा ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, एक जनवरी एयर मार्शल जीतेन्द्र मिश्रा ने बुधवार को भारतीय वायु सेना की पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख का कार्यभार संभाला।

पश्चिमी वायु कमान संवेदनशील लद्दाख सेक्टर के साथ-साथ उत्तर भारत के कुछ अन्य हिस्सों में हवाई क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है।

भारतीय वायुसेना के अनुसार, प्रायोगिक परीक्षण पायलट एयर मार्शल मिश्रा के पास तीन हजार घंटे से अधिक उड़ान का अनुभव है।

वह एयर मार्शल पंकज मोहन सिन्हा का स्थान लेंगे, जो 39 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए थे।

एयर मार्शल मिश्रा को छह दिसंबर, 1986 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में लड़ाकू पायलट के रूप में नियुक्त किया गया था।

वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, वायु सेना परीक्षण पायलट स्कूल, बेंगलुरु, ‘एयर कमांड एंड स्टाफ कॉलेज’, अमेरिका और ‘रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज’, ब्रिटेन के पूर्व छात्र हैं।

अपने 38 वर्षों से अधिक के सेवा करियर में, एयर मार्शल ने महत्वपूर्ण कमान और कर्मियों की नियुक्तियां की हैं।

अपनी नई नियुक्ति से पहले वह एकीकृत रक्षा स्टाफ (संचालन) के उप प्रमुख थे।

वायु सेना अधिकारी मिश्रा को अति विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)