जरुरी जानकारी | एयर इंडिया एम्स्टर्डम, कोपेनहेगन, मिलान के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेगी

नयी दिल्ली, 10 मई एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि वह बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने परिचालन का विस्तार करेगी और एम्स्टर्डम, कोपेनहेगन एवं मिलान के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेगी।

टाटा समूह के नियंत्रण वाली एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘‘एयर इंडिया 22 जून से दिल्ली से एम्स्टर्डम शिफोल और दिल्ली से मिलन मालपेंसा के लिए दैनिक सीधी उड़ानें संचालित करेगी।’’

इसके अलावा एयर इंडिया दिल्ली-कोपेनहेगन मार्ग पर एक जुलाई से एक और उड़ान शुरू करेगी।

एयरलाइन 16 जून से ज्यूरिख के लिए दैनिक सीधी उड़ान भी शुरू करेगी।

एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि वैश्विक मार्ग नेटवर्क का विस्तार एयरलाइन की मौजूदा बदलाव यात्रा के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता बनी हुई है।

सभी नई एवं अतिरिक्त उड़ानें शुरू हो जाने पर एयर इंडिया यूरोप के सात स्थानों- एम्स्टर्डम शिफोल, कोपेनहेगन, फ्रैंकफर्ट, मिलान मालपेंसा, पेरिस सीडीजी, वियना और ज्यूरिख के लिए हर सप्ताह 80 उड़ानें संचालित करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)