हैदराबाद, नौ दिसंबर सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की हैदराबाद से अमेरिका में शिकागो के लिये सीधी उड़ान 15 जनवरी से शुरू हो जायेगी। हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ने बुधवार को इसकी घोषणा की।
इस साल मार्च में कोरोना वायरस महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को निलंबित किये जाने से पहले एयर इंडिया की यह उड़ान हैदराबाद से दिल्ली होते हुये शिकागो के लिये परिचालित की जा रही थी।
यह भी पढ़े | करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 14 दिसंबर से बदल जाएंगे RTGS के ये नियम.
जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि एयर इंडिया हैदराबाद से शिकागो के लिये सीधी उड़ान को 15 जनवरी 2021 से शुरू करने जा रही है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एयर इंडिया 238 सीट वाले बोइंग 777- 200 विमान को इस उड़ान में लगायेगी। इस विमान में आठ सीट प्रथम श्रेणी की होंगी, 35 सीटें व्यावसायिक श्रेणी में और शेष 195 सीटें इकोनोमी श्रेणी की होंगी।
बयान में कहा गया है कि अमेरिका में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के प्रवासियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इस स्थिति को देखते हुये हैदराबाद से अमेरिका के लिये सीधी उड़ान की लंबे समय से मांग की जा रही थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)