मुंबई, 26 अक्टूबर विमानन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस सर्दियों की अनुसूची में और उड़ानें उपलब्ध कराने के लिए विस्तार से दो बोइंग-737 विमान पट्टे (लीज) पर लेने की योजना बना रही है। एक सूत्र ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस और विस्तार दोनों ही टाटा समूह का हिस्सा हैं। इसके अलावा टाटा समूह के अंतर्गत एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया भी आती हैं।
एयरलाइन के करीबी सूत्र ने कहा कि दो विमानों को क्रमशः नवंबर और दिसंबर में अल्पकालिक पट्टे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के बेड़े में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
सूत्रों ने कहा कि यह कदम समूह के एयरलाइन कारोबार में तालमेल को मजबूत करने में भूमिका निभाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि विमानों को लीज पर लेने से एयर इंडिया एक्सप्रेस को 30 अक्टूबर से शुरू हो रहे शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान अधिक उड़ानें संचालित करने में मदद मिलेगी।
इस बारे में संपर्क किए जाने पर विस्तार के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अटकलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते।’
सूत्र ने कहा, ‘‘एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लंबे समय से अपने बेड़े में कोई नया विमान शामिल नहीं किया है। हालांकि, एयरलाइन की लंबी अवधि के कारोबारी रूपरेखा के हिस्से के रूप में बेड़े में काफी वृद्धि करने की योजना थी, लेकिन विनिवेश के कारण यह बंद हो गया।''
उन्होंने कहा, ‘‘निजीकरण के बाद अब परिचालन में तालमेल लाने की योजना है। इसलिए एयरलाइन ने बाहरी कंपनियों के पास जाने के बजाय समूह में ही विमानों को लीज पर लेने का फैसला किया है।''
मौजूदा समय में एयर इंडिया एक्सप्रेस 24 बोइंग-737 विमान का परिचालन करती है। यह देश के 21 शहरों से 14 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है।
वहीं टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त स्वामित्व वाली विस्तार के 53 विमानों के बेड़े में पांच बोइंग-737 विमान हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)